नई दिल्ली:
इज़राइल आव्रजन प्राधिकरण ने देश में अवैध रूप से रहने के आरोप में एक भारतीय दंपत्ति और उनके बच्चों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया. खबरों में बताया गया है कि उनकी गिरफ्तारी उनके प्रस्तावित निर्वासन से ठीक पहले हुई है.
देश के पोपुलेशन एंड इमीग्रेशन अथॉरिटी के अधिकारी टीना और मिमिन लोपेज के घर में घुसे और उन्हें उनकी सात साल की बेटी और एक साल के शिशु के साथ गिरफ्तार कर लिया.
परिवार को मध्य इज़राइल में स्थित हिरासत केंद्र ले जाया गया. भारतीय दूतावास के सूत्रों ने बताया कि परिवार को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिर अदालत में पेश किया गया.
टिप्पणियां
दंपति कर्नाटक के रहने वाले हैं और वे इज़राइल में बिना वीजा के लंबे अरसे रह रहे थे. उनके भारतीय पासपोर्ट की समय सीमा भी खत्म हो गई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)from NDTV Khabar - Latest https://ift.tt/2K1tMlJ
via IFTTT
अवैध रूप से इजराइल में रहने के मामले में भारतीय कपल को बच्चों सहित किया गिरफ्तार
Reviewed by umesh
on
November 07, 2019
Rating:

No comments: