मोदी सरकार के सुशासन में हो रहा है ऐतिहासिक बुनियादी विकास : पूनियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड के उद्घाटन से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसे सुशासन और विकास का उदाहरण बताया है.

पूनियां ने शनिवार को कहा,‘‘हमारे लिए गर्व की बात है कि दौसा की धरती से दिल्ली को मुंबई से जोड़ने वाला देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे गुजरेगा, आज से पहले किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि दौसा से दिल्ली पौने दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा, यह सम्भव कर दिखाया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने.''

पूनियां ने प्रधानमंत्री मोदी के 12 फरवरी के दौसा कार्यक्रम के सिलसिले में सवाई माधोपुर और करौली जिला कार्यसमिति की बैठकों में यह बात कही.

एक्सप्रेस-वे परियोजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,‘‘आपने और हमने कभी कल्पना नहीं की होगी कि इस तरीके से कभी देश विकसित होगा, ऐसा बुनियादी विकास होंगा, जो मोदी सरकार के सुशासन में हो रहा है.''

वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘इसके (कांग्रेस)शासन में किसान, युवा, महिलाएं प्रताड़ित हैं, हर वर्ग पीड़ित है.'' पूनियां ने कहा, ‘‘ आगामी विधानसभा एक तरीके का धर्म युद्ध है, यह जनता की लड़ाई है, जो जनता के हक के लिए लड़नी है.''

यह भी पढ़ें -
-- मोतिहारी पुलिस की मदद से NIA ने बिहार से 3 PFI संदिग्धों को हिरासत में लिया
-- " CJI के चेंबर में वो 40 मिनट, उस जान के लिए जो अभी धरती पर आई नहीं है"



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ziJXQk4
via IFTTT
मोदी सरकार के सुशासन में हो रहा है ऐतिहासिक बुनियादी विकास : पूनियां मोदी सरकार के सुशासन में हो रहा है ऐतिहासिक बुनियादी विकास : पूनियां Reviewed by umesh on February 04, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.