नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल, नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर' में अपने इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताईं. उन्होंने शो में बताया कि वह अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से किस तरह शादी करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी वह काम करती थीं और डिलीवरी के 40 दिन बाद ही उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी थी. इसके अलावा मलाइका अरोड़ा ने बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) को लेकर एक और बड़ी बात बताई है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा अरहान उनके लिए सबकुछ है, लेकिन उनका डॉगी कैस्पर भी उनके लिए बहुत मायने रखता है.
इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने बताया कि कई बार अरहान (Arhaan Khan) बोलते भी हैं कि आप मुझसे ज्यादा उसे प्यार करती हो. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह अरहान और कैस्पर में से किसी एक को नहीं चुन सकतीं. इस बारे में बताते हुए मलाइका अरोड़ा ने कहा, "मेरा बेटा हमेशा कहता है कि आप मुझसे ज्यादा उसे प्यार करते हो. वो हमेशा मुझसे पूछता भी रहता है कि मम्मा आप मुझसे ज्यादा प्यार करती हैं कि कैस्पर से? इस पर मेरा जवाब होता है कि मेरे पास दो लड़के हैं और ये आप दोनों ही हो और मैं आप दोनों से एक जैसा ही प्यार करती हूं. इसके बाद भी अरहान कहते हैं कि आप मुझे चुनो और कहो मैं आपके लिए नंबर 1 पर हूं. लेकिन मैं ऐसा नहीं कह सकती, क्योंकि मेरे लिए दोनो ही एक जैसे हैं."
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने 'नो फिल्टर' में बताया कि अगर आप जानवर प्रेमी हों, चाहे वह कैट हो या डॉग, दोनों ही आपके परिवार का एक हिस्सा बन जाते हैं. इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने शो में काफी बातें बताईं. मलाइका अरोड़ा ने कहा कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को लगता है कि मैं उनकी फोटो अच्छी क्लिक नहीं करती, जबकि वह शानदार फोटो क्लिक करते हैं. बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अपने रिलेशन को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें दोनों ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे थे.
from NDTV Khabar - Latest https://ift.tt/2WUmANz
via IFTTT
from NDTV Khabar - Latest https://ift.tt/2WUmANz
via IFTTT
मलाइका अरोड़ा ने बेटे अरहान खान को लेकर खोला राज, कहा- वो मेरा सब कुछ है, लेकिन...
Reviewed by umesh
on
November 07, 2019
Rating:

No comments: