खालिस्तान समर्थकों के विरोध के बीच ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग भवन में लगाया गया विशाल तिरंगा

खालिस्तान समर्थकों के विरोध के बीच लंदन में भारतीय उच्चायोग की इमारत पर पहले से बड़ा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. खालिस्तानी समर्थकों द्वारा इमारत के बाहर भारतीय झंडे को नीचे खींचे जाने के बाद दूतावास ने सोमवार को प्रदर्शनकारियों को करारा जवाब देते हुए इमारत पर थोड़ा छोटा झंडा फहराया था. आज जब 2,000 से अधिक खालिस्तान समर्थक फिर से इमारत के सामने आए, भारतीय दूतावास ने इमारत की छत पर खड़े होकर उसकी प्राचीर को राष्ट्रीय ध्वज से ढंक दिया. अलगाववादियों में से कुछ ने पुलिस पर स्याही और पानी की बोतलें फेंकीं.

तस्वीरों में दूतावास के एक दर्जन कर्मचारीय छत पर मानव श्रृंखला के रूप में खड़े होकर एक लंबा तिरंगा पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. 

रविवार को सामने आए अराजक दृश्यों के विपरीत आज खालिस्तान समर्थकों को सड़क पर रोक दिया गया था. वहां पुलिस अधिकारी खड़े थे और क्षेत्र में गश्त कर रहे थे.

लंदन में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती दिल्ली में पुलिस द्वारा ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर ट्रैफिक बैरिकेड्स हटाए जाने के कुछ ही समय बाद की गई. कुछ लोगों ने लंदन में बरती जा रही सतर्कता को भारत की नाराजगी पर ब्रिटेन की प्रतिक्रिया के रूप में व्याख्या की. दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड्स को हटाने के पीछे के कारण को लेकर कहा कि वे आने-जाने वालों के लिए "बाधा पैदा कर रहे थे."

भारत के विरोध के बाद लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इंडिया हाउस के पास 20 से अधिक बसों को पार्क करने और सड़कों पर गश्त करने के लिए घुड़सवार सैनिकों को तैनात किया है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/iYZUMdG
via IFTTT
खालिस्तान समर्थकों के विरोध के बीच ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग भवन में लगाया गया विशाल तिरंगा खालिस्तान समर्थकों के विरोध के बीच ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग भवन में लगाया गया विशाल तिरंगा Reviewed by umesh on March 22, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.