Saryu Ayodhya Diwali Celebration: रामनगरी अयोध्या दीप पर्व से एक दिन पहले दीयों से रोशन हो गई है. सरयू नदी के घाटों पर लाखों दीये जलाए गए. इसके साथ ही नया रिकॉर्ड बन गया है. मुख्यमंत्री योगी ने राम मंदिर में पहला दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार भगवान राम के आगमन पर दीपोत्सव मनाया गया. रामकी पैड़ी, चौधरी चरण सिंह घाट और भजन संध्या स्थल पर दीयों को जलाया गया है.
रामलला की मौजूदगी में पहले दीपोत्सव पर इस बार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अनूठी पहल की है. पहली बार 1,121 वेदाचार्यों ने एक साथ सरयू मैया की आरती की.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम अविरल सरयू तीरे बने घाट पर मैया की आरती की. 1,121 वेदाचार्य एक ही रंग के परिधान में एक स्वर में सरयू मैया की आरती करते रहे. इसमें एक तरफ जहां आध्यात्मिकता का रंग था, वहीं दूसरी तरफ यह अनूठा आयोजन जनमानस में योगी सरकार की छवि को और निखार रहा था.
सरयू नदी के 55 घाटों पर 25 लाख से ज्यादा दीये जलाए गए. कुल 28 लाख दीयों का इंतजाम किया गया था. ताकि दीपोत्सव के लिए दीयों की कमी न हो जाए. दीपोत्सव में कुल 25 लाख 12 हजार 585 दीये जलाए गए. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसकी घोषणा भी की.
आरती से पहले सीएम योगी ने मां सरयू की पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ यहां केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आदि मौजूद रहे. बुधवार को दीपोत्सव में भगवान राम की महिमा का प्रदर्शन करने वाली भव्य झांकियां भी निकाली गईं. इसके अलावा कलाकारों ने नृत्य भी प्रस्तुत किया.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/xKswl12
via IFTTT
No comments: